उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
UPN21संवाददाता, औरैया : होलिका दहन की तैयारियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही युवाओं व बच्चों ने अंतिम रूप दिया। देर शाम शुभ मुहूर्त में एकत्रित होकर होलिका दहन किया गया। अबीर गुलाल की सजी थालियों से जमकर बौछारें हुईं। इसके उपरांत अग्नि को घरों में ले जाकर गाय के गोबर से तैयार बल्लियों से बनाई गई होली का दहन किया।शहर के मोहल्ला आवास विकास में पुलिस लाइन के पास, सत्ती तालाब चौराहा, जेसीज चौराहा, कच्ची गढ़ी स्थित पुरानी होली, नरायनपुर तिराहा, दयालपुर औऱ दिबियापुर में फफूंद चौराहा, सहायल तिराहा, बेला रोड बेहरे वाली पुलियाआदि करीब एक दर्जन स्थानों पर होलिका दहन हुआ। व गन्ने जमकर विके। का आयोजन किया गया। चिह्नित स्थानों पर आसपास के मोहल्लों के लोग शाम से ही पहुंचने लगे। शुभ मुहूर्त शाम छह से नौ बजे के बीच पूजन अर्चन कर दहन किया गया। इसके उपरान्त अबीर, गुलाल उड़ाकर लोगों ने एक दूसरे के साथ त्योहार की खुशियां बांटी। पुलिस प्रशासन सभी चिह्नित स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रही।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know