Top News

मामूली विवाद में दबंगों ने की फायरिंग

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता सौरभ त्यागी 
जालौन:कालपी कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में दबंगों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक में पैर में गोली जा लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरो ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जहाँ हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज झाँसी रेफर कर दिया।
मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के मंगरौल गांव का है। जहां के निवासी राजपाल की गांव के ही कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। इससे गुस्साए दबंगो ने युवक पर फायर झोंक दिया। जिसमें एक गोली राजपाल के पैर में जा लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। युवक को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां हालात नाजुक होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज झाँसी रेफर कर दिया। 
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि युवक का झाँसी में उपचार चल रहा है। तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने