गौतम बुध नगर:मनोज तोमर उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 गौतम बुध नगर:-ग्रेटर नोएडा उम्मीद संस्था ने कच्ची सड़क सुत्याना पेट्रोल पंप के सामने ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल संजय सिंह एवं कांस्टेबल सनी कुमार के सहयोग से हेलमेट,सीट बेल्ट, नंबर प्लेट, रॉन्ग साइड,तेज वाहन एवं शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले वाहन स्वामियों को पौधा देकर जागरूक किया गया उम्मीद संस्था के डॉक्टर देवेंद्र कुमार नागर एवं राजकुमार रूपबास भारतीय किसान यूनियन अंबावता तहसील अध्यक्ष ने बताया कि ज्यादातर मौतें टू व्हीलर की तेज और लापरवाही ड्राइविंग के के कारण होती हैं भारत में लगभग प्रत्येक मिनट यातायात के नियमों का पालन न करने के कारण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होती है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी जी ने भी सड़क यातायात दुर्घटना का जिक्र मन की बात में भी किया था तथा लोगों को अधिक से अधिक यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की थी बाबूजी जयपाल सिंह दुजाना एवं जागेश कुमार का कहना है कि जब किसी सड़क दुर्घटना में किसी परिवार के मुखिया की मौत हो जाती है तो वह परिवार आर्थिक,मानसिक रूप से टूट जाता है तथा परिवार के भरण पोषण का संपूर्ण भार उस परिवार की महिला पर आ जाता है डॉ नागर का कहना है कि देश में इतनी मृत्यु किसी बीमारी के कारण नहीं होती जितनी सड़क दुर्घटना के कारण होती हैं प्रशासन को यातायात के नियमों का कठिनाई से पालन करना चाहिए तभी हम सड़क दुर्घटना को रोक सकते हैं इस मौके पर मुख्य रूप से जागेशकुमार, ,संजीव मुकदम,अग्निवेश नागर, देवेंद्र अच्छेजा उपस्थित रहे।
पौधे भेंट कर पर्यावरण , सड़क यातायात सुरक्षा के लिए किया जागरूक
NAVANIT
0
Tags
गौतम बुद्ध नगर
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know