Top News

शिवरात्रि पर निकली बारात,बाराती बने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा

शिवरात्रि पर निकली बाबा की बारात,बाराती बने जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा

उत्तर प्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया- महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज औरैया शहर के प्रमुख मार्गों पर भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई। बारात का नेतृत्व स्वयं औरैया के डीएम सुनील कुमार वर्मा वएडीएम,एसडीएम सदर के साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख सौरभ भूषण शर्मा और भाजपा बरिष्ठ नेता पूर्व भाजपा युवा अध्यक्ष संतोष उर्फ लल्ला शर्मा ने किया। बाबा की बारात में शहर और आसपास के लोग बाबा महाकालेश्वर के बाराती बन झूमते गाते नजर आए।यह बारात औरैया नगर से बाबा के धाम देवकली तक जाएगी। बाबा के बारात का इंतजाम रामलीला कमेटी के अध्यक्ष लालजी तिवारी ने किया। आपको बता दे अब तक के इतिहास में शहर से निकलकर बाबा के धाम श्री देवकली तक जाने वाली यह पहली बारात है जिसके आयोजक स्वयं जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा हैं।बारात में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने