Top News

औरैया में शंकरपुर के आगे यमुना नदी के पुल पर अनियंत्रित डंपर ने मारी टक्कर।मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
कुठौंद : औरैया मार्ग पर शंकरपुर के आगे यमुना नदी के पुल पर बुधवार को अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार डंपर के टायरों के बीच फंस गया। चालक ने जब तक डंपर रोका, टायर युवक पर चढ़ चुका था। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम हदरुख निवासी 43 वर्षीय विवेक पांडेय पुत्र रमाकांत बुधवार को अपनी बहन की ससुराल ग्राम टूटईया थाना सिकंदरा जिला कानपुर देहात से बाइक पर अपने गांव हदरुख लौट रहा था। वह यमुना पुल पर पहुंचा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक बेकाबू हो गई और डंपर के टायर में फंस गई।
युवक को टायरों में फंसा देख लोगों ने शोर मचाया, हालांकि तब तक उसके ऊपर टायर चढ़ गया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कुठौंद और औरैया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घरवालों को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त के बाद घरवाले बदहवास हो गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा किया है। स्वजन ने बताया कि विवेक कानपुर में एक निजी कंपनी में कार्य करते थे। वह छुट्टी लेकर अपने घर आ रहे थे। घटना की जानकारी होने पर औरैया सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव, कोतवाली निरीक्षक संजय कुमार पांडेय, यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए। टक्कर मारने के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। घटनास्थल औरैया जनपद की सीमा में होने की वजह से औरैया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ट्रक की टक्कर से घायल महिला की मौत
उरई कोतवाली क्षेत्र में संकटमोचन के समीप मंगलवार को सड़क पार कर रही 43 वर्षीय हसीना निवासी करमेर को डंपर ने टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल महिला ने बुधवार को दम तोड़ दिया। पति लाल खां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने