Top News

घर में घुसे युवक ने गाली गलौज कर महिला के साथ छेड़खानी की

■पीड़ित महिला की तहरीर पर चौकी इंचार्ज आशीष भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी को दबोचा■

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:जनपद के बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में घर में घुसे एक युवक ने गाली गलौज कर महिला के साथ छेड़खानी की,पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया है।।
थाना बेला में दर्ज कराई रपट में पीड़िता ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 पर मेरे घर में सरलेश पुत्र जगत सिंह ग्राम फकीरे पुरवा घुसकर गाली गलौज करते हुए छेड़खानी की, कपड़े फाड़ दिए और धमकियां दीं,पुलिस ने महिला की तहरीर पर रपट दर्ज कर ली है,चौकी इंचार्ज याकूबपुर आशीष भारद्वाज ने  आरोपी को धर दबोचा,उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जाएगाg।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने