आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में हुईं प्रतियोगिताएँ
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता घनश्याम सिंह
औरैया:स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने आजादी का अमृत महोत्सव योजना की शुरुआत की है। इसके तहत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना और पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयालगंज में स्वतंत्रता आंदोलन में दांडी मार्च की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं अध्यापकों ने दांडी मार्च के विषय में अपने विचारों को साझा किया। वहीं इसके बाद हुई निबंध प्रतियोगिता में बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि आजादी के 75 वें वर्ष को यादगार बनाने के लिए सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के नाम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। जिससे कि युवाओं को आजादी के महत्व एवं बालिदानियों के बारे में जानकारी मिल सके और उनके गुणों से सीख सके। इसके तहत जन आंदोलन, भारत का स्वर्णिम इतिहास और उसके विकास के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा भारत की वैश्विक पहचान आदि के बारे में जानकारी देना है। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय दयालगंज में इंचार्ज प्रधानाध्यापक डॉ राजीव उपाध्याय, सहायक अध्यापक साधना मिश्रा, रजनी दीक्षित तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोहना में प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण, सहायक अध्यापक कुलदीप कुमार और सुभाष रंजन दुबे उपस्थित रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know