Top News

शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क बदरका उन्नाव में यज्ञसेनी बैश्य (हलवाई) महासभा

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
उन्नाव:उन्नाव के द्वारा दहेज रहित सामुहिक विवाह का आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में *मुख्य अतिथि महासभा के प्रदेश अध्यक्ष  सुनील गुप्ता जी निवासी पनकी मन्दिर कानपुर* का उन्नाव कमेटी के द्वारा भब्य स्वागत  किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने वर बधु को आशीर्वाद प्रदान कियामहासभा द्वारा समय समय पर दहेज रहित  विवाह कार्यक्रमो का आयोजन होता रहता है।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, उत्तम कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष, शिव गोपाल गुप्ता, मनोज गुप्ता, कमला गुप्ता, शालू गुप्ता, पूनम गुप्ता, रीता गुप्ता, गीता गुप्ता,शिव कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, कमलेश गुप्ता, दिनेश गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अजय गुप्ता, विजय गुप्ता, शिव नारायण गुप्ता, विजेंद्र राणा, जय नारायण गुप्ता, शतुध्न गुप्ता, प्रेम गुप्ता, आदि समस्तब गुप्ता परिवार ने वर बधू को आशीर्वाद प्रदान किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने