उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया: न्यूनतम मूल्य समर्थन योजना में गेहूं खरीद की तैयारी पूरी हो गई है। 60 केंद्रों पर खाद्य रसद विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से खरीद होगी। इस बार सभी क्रय केंद्रों को जियो टैगिंग से जोड़ा जा रहा है।
पोर्टल से क्रय केंद्र क्षेत्रवार गांव से संबद्ध कर दिए जाएंगे। किसान अपना गेहूं संबद्ध क्रय केंद्र पर ही बेच सकेंगे। इस बार खरीद प्वाइंट ऑफ परचेज (पॉस) मशीन से होगी। गेहूं खरीद के लिए खाद्य विभाग के 10, पीसीएफ के 40, एफसीयू के दो व पीसीयू के आठ केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों को ऑनलाइन किया गया है।
सिंचित भूमि का पंजीयन किसानों के पंजीकरण पर भी शासन और प्रशासन बेहद सख्त है। इस बार सिंचित भूमि वाले किसानों का ही पंजीकरण किया जाएगा।
सह खाताधारक के रूप में पंजीकरण कराने के लिए किसान का नाम खतौनी में होना आवश्यक है।
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने बताया कि जियो टैगिंग में किसानों का आधार कार्ड लिंक कराया जा रहा है। इसमें किसान अपने प्रतिनिधि के रूप में एक अन्य व्यक्ति का पंजीयन करा सकता है। केंद्र पर बायोमीट्रिक से सत्यापन होगा। जिसके बाद ही खरीद की जाएगी। गलत तरह से पंजीयन कराने वाले या फिर विभाग को सही जानकारी न देने वालों पर कार्रवाई होगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know