■ *पुरवा भग्गा (धुपखरी) औरैया के किसान शिव प्रसाद राजपूत का प्रदर्शन बेहतरीन रहा*
घनश्याम सिंह(यू पी न्यूज 21)
औरैया
गेहूं की खेती के लिए (डी बीडब्लू 187) किस्म को को लोकप्रिय बनाने और बढ़ावा देने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र औरैया द्वारा जिले के गेहूँ किसानों को प्रेरित कर बीज उपलब्ध कराया गया । जिसमें शिव प्रसाद राजपूत पुरवा भग्गा धुपखरी का प्रदर्शन काफी अच्छा साबित हुआ,जागरूक किसान शिव प्रसाद ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि यह किस्म इसलिए खास है क्योंकि मौजूदा किस्मों जैसे एच डी-2967, के-3086, एच डी- 222 की तुलना में इस किस्म की पैदावार बहुत अच्छी है | साथ ही इस गेहूं की किस्म को अधिक सिंचाई की आवश्यकता भ नहीं है 2-3 सिंचाई ही करण वंदना (डीबीडब्लू 187) किस्म के लिए काफी है | यह उत्पादन के साथ स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक है,ग्रह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र परवाहा(औरैया) डॉ रश्मि यादव ने बताया कि सामान्यता गेहूं में प्रोटीन कंटेंट 10 से 12 प्रतिशत और आयरन कंटेंट 30 से 40 प्रतिशत होता है, लेकिन इस किस्म में 12 प्रतिशत से अधिक प्रोटीन 42 प्रतिशत से ज्यादा आयरन कंटेंट पाया गया है,डीबीडब्लू-187 किस्म की बुवाई से लगभग 7.5 टन का उत्पादन होता है, जबकि दूसरी किस्मों से 6.5 टन का उत्पादन मिलता है।
फ़ोटो 01 उन्नति शील गेंहूँ की फसल के साथ खुश किसान
02 जानकारी देतीं डॉ रश्मि यादव
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know