उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता घनश्याम सिंह
औरैया:विद्युत उपकेंद्र सुजानपुरवा के जेई एन के गौतम ने बताया कि विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए दिनांक 10 मार्च दिन बुधवार को कस्बा सहार में "ब्लॉक कार्यालय परिसर सहार, पुलिस चौकी" के सामने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के अंतर्गत विद्युत शिविर लगेगा जिसमें विद्युत बिल सम्बन्धित समस्यायों का निराकरण किया जाएगा, जेई ने उपभोक्ताओं से कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपने बिल संबधित समस्याओं का निराकरण करवाकर बिल जमा करने व संयोजन विच्छेदन की कार्यवाही से बचने व राष्ट्र हित में बिजली बचाने का आवाहन किया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know