उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता हरदेश कुमार
फरीदावाद:एमवीएन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के अंतिम वर्ष के तीन विद्यार्थियों ने ग्रेजुएटइड फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट पास करके पलवल जिले में अपना परचम लहराया है I यह टेस्ट एम फार्मेसी के लिए जरूरी है और इसे पास करने के पश्चात सरकार की तरफ से एम फार्मेसी के कोर्स के दौरान विद्यार्थी को ₹12480 प्रति माह की स्कॉलरशिप दी जाती है I विश्वविद्यालय के प्रबंधक संचालक कांता शर्मा, अध्यक्ष वरुण शर्मा, कुलाधिपति संतोष शर्मा, कुलपति डॉ जेवी देसाई एवं कुलसचिव डॉ राजीव रतन ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और इसका श्रेय फार्मेसी विभाग के अध्यापकों के कठिन परिश्रम को दिया I विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ तरुण विरमानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमारे अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इस टेस्ट को बहुत अच्छी रैंक के साथ पास करते हैं जोकि निरंतर चला आ रहा है I टेस्ट को विकास शर्मा, ऐश्वर्य, एवं गजेंदर ने ऑल इंडिया रैंक 485, 2553 एवं 3012 से क्रमश से पास किया और इस सफलता का राज बताते हुए उन्होंने कहा कि कोर्स के दौरान जो भी अध्यापकों ने पढ़ाया उसी को हमने नियमित रूप से पढा और कहा कि कठिन परिश्रम के बल पर किसी भी मंजिल को पाना नामुमकिन नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know