Top News

एक साल में बनेगा पतंजलि फूड पार्क,30हजार को मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
ग्रेटर नोएडा:चार साल के इंतजार के बाद यमुना प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में पतंजलि फूड पार्क बनाने का रास्ता साफ हो गया है। पतंजलि आयुर्वेद ने यीडा की बकाया राशि 67 करोड़ रुपये जमा करा दिया है। कंपनी की ओर से इसी अप्रैल में काम शुरू कर एक साल में फूड पार्क बना देने का दावा किया गया है। इससे करीब 30 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
यह उत्तर प्रदेश में पतंजलि का पहला फूड पार्क होगा।
पतंजलि को सेक्टर-24 व 24ए में कुल 430 एकड़ जमीन 2016 में आवंटित की गई थी। दोनों सेक्टर एक साथ जुड़े हुए हैं। पतंजलि आयुर्वेद के नाम पर सेक्टर-24 में 130 एकड़ जमीन की लीज डीड पहले हो चुकी है। कंपनी यहां करीब 937 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।इसमें हर्बल उत्पाद, ग्रीन टी, सिरप, फ्रूट कैंडी आदि का उत्पादन होगा, जबकि सेक्टर 24 में 300 एकड़ जमीन पर पतंजलि फूड पार्क बनेगा, जिसमें अचार, गेहूं चावल व अन्य खाद्य उत्पाद तैयार होगा। 
करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश होगा।
फूड पार्क पर केंद्र से प्रस्तावित योजना के तहत पतंजलि पहले ही छूट ले चुका है। पतंजलि ने आयुर्वेद व फूड पार्क में करीब 1437 करोड़ रुपये के निवेश का प्लान दिया है। इसमें प्रोसेसिंग यूनिट भी लगेगी। शहद का निर्माण होगा। इससे 30 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष व 75 हजार को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। कंपनी ने जमीन लेने के बाद दोनों प्रोजेक्ट के लिए बाउंड्री वॉल व शेड तो बना लिए थे, लेकिन प्लांट नहीं लगा सका। पतंजलि आयुर्वेद के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने यमुना प्राधिकरण को जानकारी दी है कि अगले महीने से प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। 
एक साल में उत्पादन शुरू करने का प्लान है।
आसपास के किसानों को भी मिलेगा फायदा
पतंजलि फूड पार्क बनने से न सिर्फ रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि किसानों को अपनी उपज का ज्यादा फायदा मिलेगा। कंपनी अपने उत्पादों के लिए आसपास के किसानों से ही कच्चे माल खरीदेगी। मसलन, कंपनी डेयरी प्रोडक्ट के लिए दूध यहीं के डेयरी संचालकों से लेगी। खाद्यान्न के लिए आसपास के किसानों से ही खरीदेगी। इससे किसानों को अपनी उपज की अधिक कीमत भी मिल सकेगी।
15 जून तक 50 कंपनियों के निर्माण शुरू करने का लक्ष्य
यीडा सिटी एरिया में कोरोना काल में ही 900 से अधिक कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है। लेकिन अभी तक किसी भी कंपनी ने उत्पादन शुरू नहीं किया है। यीडा ने इन कंपनियों के साथ बैठकें शुरू कर दी है। 15 जून तक कम से कम 50 कंपनियों के निर्माण शुरू कराने का लक्ष्य तय किया है।
कोट
पतंजलि आयुर्वेद ने बकाया किस्त 67 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। कंपनी ने साइट पर निर्माण अगले माह से शुरू करने और एक साल में उत्पादन की जानकारी दी है। इसके शुरू होने से कई निवेश और रोजगार के साथ ही स्थानीय किसानों को भी फायदा मिलेगा।- डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ, यमुना प्राधिकरण

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने