Top News

नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद ने राजीव कॉलोनी में नेताजी की 125 वर्षों की विरासत एवं आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता हरदेश कुमार 
फरीदावाद:13 मार्च 2021 को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार नेहरू युवा केंद्र फरीदाबाद ने राजीव कॉलोनी में नेताजी की 125 वर्षों की विरासत एवं आजादी के अमृत महोत्सव को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया इस अवसर पर जिला यूथ कोआर्डिनेटर नरेंद्र मोहन ने बताया कि आजादी के 75 सालों के अवसर पर साइक्लोथान और वाकाथान का आयोजन किया जा रहा है यह कार्यक्रम 12 मार्च से 5 अप्रैल 2021 तक लगातार चलेगा उन्होंने बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री गुजरात से इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत  कर रहे हैं जो 5 अप्रैल 2023 तक यानी 75 सप्ताह तक लगातार चलेगा यह कार्यक्रम उजाला समिति अध्यक्षा आशा फौजदार के साथ मिलकर राजीव कॉलोनी में किया गया इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखाकर की इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि हमे सुभाष चंद्र बोस चंद्रशेखर आजाद शहीद भगत सिंह अशफाक उल्ला खान राम प्रसाद बिस्मिल सुखदेव राजगुरु बाबा भीमराव अंबेडकर मौलाना आजाद वीर सावरकर महात्मा गांधी सरदार पटेल पंडित नेहरू लक्ष्मीबाई को नहीं भूलना चाहिए उनकी बदौलत आज हम आजाद भारत में सुख की सांस ले रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि सिख गुरु परंपरा ने देश की संस्कृति अपने रीति रिवाज की रक्षा के लिए हमें नई ऊर्जा व प्रेरणा दी त्याग और बलिदान का रास्ता दिखाया संत महंत और आचार्य ने इसके लिए निरंतर कार्य किया रामकृष्ण परमहंस कबीरदास सूरदास तुलसीदास संत रैदास गुरु गोविंद सिंह गुरु नानक देव मीराबाई एकनाथ तुकाराम रामदास वल्लभाचार्य रामानुजाचार्य रसखान मोहम्मद जायसी आदि महापुरुषों की रचनाओं से समाज ने अपनी कमियों को सुधारा और सम्मानित जिंदगी जी रहे हैं हमें अपने सभी महापुरुषों को आदर्श मानकर उनके पद चिन्ह पर चलना चाहिए और आंदोलन में वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानी बलिदानी की आत्मा गाथाओं को युवा पीढ़ियों को बताना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा कि देश के आदिवासी समाज ने अपनी बीरता और पराक्रम से विदेशी शासकों के घुटने टिकवा दिए इस अवसर पर एनवाईके से केशव देव आशा फौजदार गुड़िया काजल विशेष रुप से मौजूद रहे नरेंद्र मोहन जी ने बताया कि इस अवसर पर 75 साइकिल के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई और 75 महिलाओं के द्वारा पदयात्रा की गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने