उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
फफूंद । क्षेत्र के गांव करही में एक किसान की जमीन पर क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा जबरन खाद के गडढे बनवाने से गांव के लोगों में आक्रोश है।खेत मालिक किसान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है।थाना फफूंद के गांव करही निवासी किसान अब्बास अली का गांव के पास स्थित गाटा संख्या 85 में एक खेत है खेत के नजदीक से पक्का चकरोड निकला हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल ने चुनावी रंजिश रखने वाले लोगों के बहकावे में आकर पैमाइश करते हुए उनके खेतों में जबरन खाद के गड्ढ़े बताते हुए उन्हें खुदवाना शुरू कर दिया जबकि उनके खेत के नक्शे और कागजों में कहीं खाद के गडढे दर्ज नहीं हैं।लेखपाल द्वारा खाद के गडढे खुदवाने को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी है। वहीं इस सम्बंध में क्षेत्र के लेखपाल प्रमोद पाल ने बताया कि खाद के गडढे चकरोड से लगे हुए हैं खेत उसके पीछे है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know