Top News

दिबियापुर कलेक्ट्री रोड पर आबादी में मोबाइल टावर लगाने पर नाराजगी

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता 
दिबियापुर(औरैया):नगर स्थित कलक्ट्ररी रोड बाबा परमहंस नगर में एक चार मंजिला मकान की छ्त पर निजी कम्पनी के मोबाइल टावर लगाये जाने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुये जिलाधिकारी से इसे न लगाये जाने की माँग की है। इस सम्वध में गुरुवार को संजय मिश्र,दिवारी लाल वाथम एवं बाँबी आदि मोहल्लावासियों ने डीएम समेत अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत एवं थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र देकर टावर को न लगाये जाने की माँग की है।शिकायतकर्ताओं ने  बताया कि लगभग पचास फीट ऊँचाई वाली बिल्डिंग में करीब बारह फीट ऊँचा टावर तेज हवा और आँधी तूफान की हालत में कहर बनकर गिर सकता है।इसके अलावा इससे निकलने वाली तंरगें घनी आबादी में मानव जीवन के लिये खतरनाक साबित होगीं।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने