उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
अयोध्या:योगी सरकार ने सोमवार को अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी विधानसभा में पेपरलेस बजट पेश किया. सुरेश खन्ना ने 05 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख के आकार का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का समग्र विकास सुनिश्चित करने तथा राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में ऑपरेशनल एयरपोर्ट्स की संख्या 4 से बढ़कर 7 हो गई. जनपद अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या होगा इस हेतु 101 करोड़ रुपये की बजट व्यवस्था प्रस्तावित।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know