उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता लालू भदौरिया
सिकंदरा कानपुर देहात:थाना क्षेत्र के सूर्या पंप के समीप अपने पुत्र के साथ बाइक द्वारा जा रही 60 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सीएससी सिकंदरा से जिला अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औरैया कानपुर नेशनल हाईवे के सूर्य पंप के समीप आज सुबह जनपद जालौन के कुरसीदा गांव निवासी धर्मेंद्र की 60 वर्षीय पत्नी मालती अपने पुत्र विमल प्रताप के साथ बाइक पर सवार होकर कानपुर से औरैया की ओर जा रही थी। जैसे ही वह सूर्या ओवरब्रिज के समीप पहुंची तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा घायल महिला को सीएससी सिकंदरा ले जाया गया। जहां पर उपस्थित चिकित्सक पवन कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल महिला के पुत्र को मामूली चोटें आई हैं।मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है।जबकि थाना अध्यक्ष सिकंदरा विद्यासागर द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know