हालांकि जिला योजना पर कोविड-19 का असर दिखाई दिखा
जिले के प्रभारी मंत्री एवं कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्ष 2021-22 की कार्य योजना में मनरेगा और प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसे कार्यों पर फोकस रखा गया है। इसी मद में मनरेगा के लिए 61करोड़ 68लाख 78 हजार रुपए,एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के लिए कुल 36 करोड़ रुपए के बजट को स्वीकृति दी गई। वहीं सबसे कम बजट सेवायोजन व खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में दिया गया है।बैठक में विभागवार तय किए गए खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही उन पर चर्चा की गई। प्रभारी मंत्री जय कुमार जैकी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य है कि प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी हो। उन्होने कहा कि जनपद में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए पार्क बनवाकर युवाओं को खेलकूद के अवसर प्रदान किए जाएं। विकसित ग्राम पंचायतों में खेलकूद के अवसर बढ़ाए जाएं। खेल के मैदान, तालाब आदि पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। पात्र व्यक्तियों को आवास दिए जाएं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारी इस तरह का काम करें कि जनता के बीच काम दिखाई दें। विद्यालयों का कायाकल्प मनरेगा के तहत किया जाए। कायाकल्प का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उदघाटन कराया जाए। अधिकारी विद्यालय में मौके पर जाकर चेकिंग करें। मनरेगा के तहत ग्रामीणों को अधिक से अधिक काम दें इससे न सिर्फ उनको रोजगार मिलेगा साथ ही इससे जनपद की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इससे गरीबी की समस्या को हल करने में भी मदद मिलेगी। अतः मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को काम दिया जाए।
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:यूपी के औरैया जिले में 231 करोड़ 36 लाख रुपए की जिला योजना को शनिवार को जिला मुख्यालय ककोर में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक में मंजूरी दी गई।इससे विकास योजनाओं और कार्यक्रमों को रफ्तार मिलेगी।जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के कारागार व लोक प्रबंधन विभाग के मंत्री जय कुमार जैकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बनाई गई जिला योजना के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know