Top News

आज रात 12 बजे से टोल पर फास्टैग जरूरी, नहीं होने पर देना होना दोगुना पैसा, कैशलेन होगी बंद, जानिए कारण

उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 वरिष्ठ संवाददाता

Last Modified: Sun, Feb 14 2021. 011:25

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने रविवार की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने के निर्देश दिए हैं। अब वाहनों को टोल सिर्फ फास्टैग से ही देना होगा। जिनके पास फास्टैग नहीं होगा, उन्हें दोगुना टोल देना पड़ेगा। हालांकि बाराजोड़ समेत कुछ टोल प्लाजा पर कैशलेन का ऑपरेशन बंद होने लगा है। ऐसे में कई वाहनों को शुक्रवार से ही दोगुना टोल देकर गुजरना पड़ा।  

एनएचएआई ने पहले 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने का फैसला सुनाया था। बाद में उसे डेढ़ माह के लिए और बढ़ा दिया गया। इसी कड़ी में 15 फरवरी से फास्टैग से ही अनिवार्य रूप से टोल का भुगतान करने का फैसला हुआ था। अब रविवार की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद हो जाएंगी। कोई विवाद पैदा न हो, इसके लिए टोल प्लाजा पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी गई है। एनएचएआई के निर्देश मिलते ही कानपुर रीजन के बाराजोड़, अनंतराम, उकासा, खन्ना, अलियापुर, बड़ौरी, कटोघन और लखनऊ नवाबगंज टोल प्लाजा पर कैशलेन में भी फास्टैग सेंसर लगा दिए गए हैं। उनका ट्रायल शनिवार को हो गया है। 

पांच मिनट में होंगे फास्टैग रिचार्ज 

सभी वाहन स्वामियों को फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री की शुरुआत की है। एनएचएआई के निर्देश पर प्लाजा में इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं। अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। रिचार्ज तीन से पांच मिनट में होने का दावा कम्पनी ने किया है। इन्हीं काउंटरों पर स्थानीय वाहन स्वामियों को भी मंथली पास को  फास्टैग मिलेंगे। पंकज मिश्र, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई बताते हैं कि आज रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर सारी लेन फास्टैग हो जाएंगी। कैश टोल लेना बंद हो जाएगा। तैयारी पूरी हो गई है। कानपुर रीजन में 80 फीसद वाहनों में फास्टैग लग गए हैं पर 20 फीसदी वाहनों में फास्टैग नहीं लगे हैं। उन्हें सलाह है कि टोल प्लाजा या बैंकों से बनवा लें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने