Top News

अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में करोड़ो युवाओ कर प्रेणनापुंज स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया

👉🏻आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के सिखाये रास्तो पर चलना चाहिए- लल्लूराम विश्वकर्मा
👉🏻देश को उच्च शिखर तक ले जाने में युवाओं काअग्रसर होना जरूरी- प्रेम नारायण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता उरई-जालौन- जनपद के अकोढ़ी दुबे में स्तिथ तकनीकी शिक्षा के लिए प्रसिद्ध अयोधया प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में स्वामी विवेकानंद जयंती को युवा दिवस के रूप में श्री लल्लूराम विश्वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया ।  मुख्य अतिथि श्री लल्लूराम जी व उपप्रबंधक डॉ प्रियंक कुमार ने सर्वप्रथम करोड़ो युवाओ के प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया । मुख्य अतिथि ने छात्रों को बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित होकर देश सेवा करनी चाहिए देश का युवा संगठित रहेगा तो देश पर कोई भी आपत्ति नही आ सकती।
डॉ प्रियंक कुमार ने बताया कि अपने विचारों से लोगो की जिंदगी को रोशन करने वाले स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था तथा  स्वामी विवेकानंद एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे और उनका देशप्रेम के से छिपा नहीं है. वह लोगों की मदद करने से कभी भी पीछे नहीं हटते थे, बल्कि लोगों की सेवा करने को वह ईश्वर की पूजा करने के बराबर मानते थे. स्वामी विवेकानंद आज भी करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देते हैं. उनके अनमोल विचारों से इंसान काफी कुछ सीख सकता है. इनके विचारों में जीवन जीने की कला और कामयाब होने के सूत्र छिपे हैं.। 
इस मौके पर श्री प्रेम नारायण शर्मा,मदन मुरारी , जगराम पाल, प्रवीण कुमार,प्रशांत विश्वकर्मा, अर्जुन,अवनीश कुमार,हर्षित पाल,उर्मिला,मानवेन्द्र सिंह, मुकुल आनंद भारती, सत्येंद्र कुमार,सुमित कुमार, वंदना, विक्की आदि ने उपस्थित होकर देश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने