Top News

राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के तहत गुरुवार को एक जनजागरूकता बाइक रैली निकाली

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर:14 जनवरी 2021राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह अभियान के तहत गुरुवार को एक जनजागरूकता बाइक रैली निकाली गई। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं कृषि राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लाखन सिंह राजपूत जी ने शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया। जनजागरण यात्रा में लोग बाइक पर सवार होकर पहुंचे।
गुरुवार की दोपहर लगभग बारह बजे कस्बा दिबियापुर के जनता महाविद्यालय चन्द्रनगर, सेहुद परिसर से मोटरसाइकिल जनजागरण यात्रा शुरू हुई। हिंदू संगठनों के लोग डीजे पर भक्ति गीतों की धुनों पर आगे-आगे चल रहे थे साथ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद व भारतीय जनता पार्टी सहित कई अन्य हिंदू संगठनो के लोगों का काफिला चल रहा था। शोभा यात्रा कस्बा दिबियापुर के जनता महाविद्यालय से शुरू होकर वारसी पेट्रोल पंप होते हुए स्टेशन रोड रानी अवंतिबाई पार्क थाने के  पास से फफूंद चौराहा होते हुए ओवरब्रिज से बेला रोड वीजीएम कालेज होते हुए गायत्री शक्तिपीठ उमरी गांव से सहायल रोड होते हुए स्टेशन रोड भगवतीगंज बाबा परमहंस महाराज की बगिया मे सभी प्रभु श्री राम भक्तों ने हनुमान चालीसा पढ़कर शोभा यात्रा का समापन हुआ इसके बाद सभी राम भक्तों को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। भारत विकास परिषद दिबियापुर एवं व्यापार मंडल दिबियापुर व युवा क्षत्रिय स्वर्णकार महासभा प्रतिनिधि व्यापार मंडल के द्वारा भी जगह-जगह शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर चाय,मंगौड़ा एवं खिचड़ी वितरित की गई। राम भक्तों का उत्साहवर्धन करने के लिए नगर के कई स्थानों पर एवं उमरी गाँव में लोगो द्वारा कई जगह पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का उत्साह बढ़ाया गया। इस यात्रा के मद्देनजर नगर पंचायत दिबियापुर के द्वारा नगर में सफाई करवा कर पूरे नगर मे चूना डलवाया गया और पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह सुरक्षा की द्रष्टि से पुलिस कर्मी तैनात किए गए स्वयं थानाध्यक्ष के द्वारा आगे-आगे चलकर रास्ता साफ करवाया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री योगेश्वर पांडेय जी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद अब 15 जनवरी को राम भक्तों की टोली सभी के द्वारों पर पहुंचेगी। जिसमें "श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट न्यास" के तत्वावधान में प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण के लिए निधि समपर्ण अभियान चलायेगी जिससे कि धन संग्रह करते हुए ट्रस्ट के खाते में रोज का रोज धन पहुंचा कर मंदिर निर्माण में प्रत्येक हिंदू परिवार से घर घर सहयोग लेकर सहभागिता ली जायेगी जिससे कि सभी हिंदुओं के सहयोग से भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण हो सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिन्दू परिषद के जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्रा, महामंत्री भाजयुमो अमित तिवारी (रवि), नरेश भदौरिया, सोमेंद्र सिंह, सुवेंद्र सिंह, अनिल शुक्ला, सुभाष शुक्ला, जिला महांमत्री धीरेंद्र सिंह गौर, कौशल राजपूत, ललिता दिवाकर, अभिनन्दन राठौर, विजय वर्मा, सौरभ चौहान, सर्वेश भदौरिया, रवि शर्मा, कन्हैया पांडेय, कन्हैयालाल गुप्ता, अवनीत तिवारी, श्याम राजपूत, राजा भदौरिया, आशीष चतुर्वेदी, सचिन पांडेय, पवन भदौरिया, अंकुर तिवारी, अजय पैराडाइज, राजा भैया, नवीन गणेश पोरवाल, मनीष गुप्ता, परवेज राना, दीपक, अमन, अनूप दीक्षित, असित पांडेय, अनुराग दीक्षित के अलावा आरएसएस एवं भाजपा व अन्य कई हिंदू संगठन के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने