Top News

फफूंद डीआईएफसी आईएल के इंस्पेक्टर द्वारा खड़े होकर नगर स्थित रेलवे फाटक पर छूटी हुई बाउंड्री वाल बनवाने का काम कर्मचारियों द्वारा शुरू कराया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:डीआईएफसी आईएल के इंस्पेक्टर द्वारा खड़े होकर नगर स्थित रेलवे फाटक पर छूटी हुई बाउंड्री वाल बनवाने का काम कर्मचारियों द्वारा शुरू कराया गया, जिस पर मोहल्ला के लोगों ने विरोध कर काम बंद करा दिया। बाद में उन्होंने थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।जानकारी के अनुसार रेलवे कॉरिडोर रेलवे लाइन पर माल गाड़ियों का आवागमन शुरू हो गया है, लेकिन अभी तक रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है ।जिसके चलते कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं, कई लोगों की मौत हो चुकी है । अधिकारियों के निर्देश के बाद गुरुवार को डीआईएफसी आई एल के इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर जब रेलवे क्रॉसिंग पर बाउंड्री वाल का काम शुरू कराया तो लोगों ने सख्त एतराज जताया और काम को बंद करवा दिया जिसके बाद वह थाने पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी।मोहल्ले वालों का कहना है कि पहले फ्लाईओवर पर दोनों तरफ सीढ़ियां बनवाई जाए जिसके बाद ही रेलवे क्रॉसिंग बंद कराया जाए जिससे स्कूली छात्र छात्राओं को अन्य लोगों को आने जाने में समस्या पैदा ना हो। उधर आरपीएफ रेलवे क्रॉसिंग पर लाइन पार करते समय रेलवे सुरक्षा बल ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर बाद में रिहा कर दिया। आरपीएफ का कहना है रेलवे स्टेशन पर आए दिन हो रही घटनाओं के चलते उन्हें कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिए गए हैं। गुरुवार को फफूंद स्टेशन के पश्चिमी और रेलवे क्रॉसिंग पर लाइन पार कर रहे चार लोगों को रेलवे सुरक्षा बल गिरफ्तार कर थाने ले गई और बाद में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें मुचलके पर छोड़ दिया। इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक गुड्डू सिंह ने बताया आए दिन हो रहे हादसे के चलते यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने