Top News

पहले दिन टीकाकरण में औरैया रहा मंडल में रहा अव्वल : सीएमओ

पहले दिन टीकाकरण में औरैया रहा मंडल में रहा अव्वल : सीएमओ
उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता (औरैया):कोविड टीकाकरण अभियान में औरैया मंडल में अव्वल रहने के साथ ही प्रदेश में सातवाँ स्थान दर्ज किया । यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने मंगलवार को स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) के सहयोग से सीएमओ कार्यालय के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान कही।सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के पहले दिन (16 जनवरी) 300 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना था, जिसमें से 267 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण कर       विभाग ने   89 फीसद उपलब्धि दर्ज की, जो कि मंडल में सबसे बेहतरीन रही ।उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना  काल में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स की तरह ही मीडिया कर्मियों ने भी समाज को जागरूक करने का जो कार्य किया है, वह सराहनीय रहा है । । इसके लिए मीडिया की जितनी तारीफ़ की जाए वह कम है ।बुख़ा री कालाना उर्स पहले चरण में जिले के 4664 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होना  है ।उन्होंने कहा कि टीकाकरणके लगभग 42 दिन बाद कोरोना से लड़ने की प्रति  रोधक क्षमता बन जाएगी । इसलिए बार-बार कहा जा रहा है कि- ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ यानि अभी मास्क लगाना और  एक दूस  रे से दो गज की दूरी का पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा । साबुन-पानी से अच्छी तरह से हाथ धुलने से जहाँ कोरोना से   बचाव होगा वहीँ अन्य संक्रामक
 बीमारियों से भी बचे रहेंगे ।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व कोविड टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि जिले के सात स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना टीकाक रण  किया  जायेगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हैं । एक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जायेगा । उन्होंने    बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, व कोविड के दौरान मदद में जुटे कर्मचारियों, तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों का टीकाकरण किया     जायेगा। टीकाकरण के लिए व्यक्ति की सहमति आवश्यक है ।इस मौके पर कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने कहा कि वर्तमान में जनपद में कुल 22 एक्टिव केस हैं । केस कम हुए हैं पर सावधानी अब भी जरूरी है । उन्होंने कोविड से लोगों को सुरक्षित बनाने के लिए किये गए इंतजामों के बारे में भी विस्तार से प्रकाश डाला और इस कार्य में विभिन्न संस्थाओं द्वारा किये गए सहयोग की तारीफ़ भी की ।कार्यशाला में पत्रकारों      के सवा   लों का जवाब देते हुए सीएमओ ने कहा कि कोविड का टीका पूरे मानकों का पालन करते हुए तैयार किया गया है और परीक्षण में खरा उतरने के बाद ही इसे लोगों को लगाया जा रहा है । पत्रकारों ने जानना चाहा कि इसका टीका कितनी बार और कितने दिन के बाद लगेगा तो सीएमओ ने बताया कि इसके दो डोज लगेंगे और पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगेगा । टीके की मात्रा के सवाल पर उन्होंने बताया कि प्वाइंट पांच एमएल का एक टीका होगा । यह कितने दिन तक असरकारी होगा के सवाल पर उन्होंने बताया कि इसका अभी कोई प्रमाणिक साक्ष्य नहीं है किन्तु इतना जरूर है कि यह लम्बे समय तक असरकारी होगा । सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में अभी किसी को कोई फोन नहीं किया जा रहा है, यदि किसी के पास इस तरह का फोन आता है और आधार नम्बर या ओटीपी या सीवीवी नम्बर पूछा जाता है तो कदापि न बताएं । ऐसा करके आप किसी साजिश के शिकार हो सकते हैं ।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनीश अहमद अन्सारी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका की सराहना की और कार्यशाला में शिरकत करने के लिए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सीफॉर संस्था के राज्य प्रतिनिधि शशिधर द्विवेदी और कानपुर मंडल समन्वयक राशि गुप्ता, अनुपम मिश्रा व रतीश कुमार द्विवेदी ने कोविड के दौरान मीडिया द्वारा प्रस्तुत की गयीं सकारात्मक ख़बरों की भरपूर सराहना की और कहा कि जब कोई मुश्किल वक्त होता है तो मीडिया द्वारा जागरूकता को लेकर सुझाये गए उपायों का असर समुदाय पर पूरी तरह से देखने को मिलता है । उन्होंने कहा कि अब आगे टीकाकरण को लेकर भी मीडिया से इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा है । उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित पत्रकार साथियों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने