उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:गोशालाओं में सर्दी से गोवंशों को बचाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी ब्लाक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद कई ब्लाकों की गोशालाओं की स्थिति में सुधार हुआ। इस स्थिति को परखने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने मिर्जापुर गोशाला की स्थिति को परखा। शनिवार को डीएम ने मिर्जापुर गोशाला का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने गोशाला में व्यवस्थाएं ठीक ठाक पाईं। गोशाला की देखरेख के लिए लगाए गए कर्मचारियों से भी बातचीत की।इस दौरान गोशाला में उन्हें टीन शेड व तिरपाल की व्यवस्था दुरुस्त दिखी। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि नियमित गोशाला का निरीक्षण करें और खान पान से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त बनाई जाए। मौजूद गौशाला के केयरटेकर ने बताया गया पर 257 गोवंश मौजूद है जिसमें से 118 नर और 139 मादा गोवंश है। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्या को निर्देश दिए कि गौशाला में हरा चारा उगाया जाए और गोवंशों को दिया जाए जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश को गुड़ खिलाया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know