उत्तर प्रदेश न्यूज21 संवाददाता
बर्ड फ्लू के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुर्गा मंडी खोलने का आदेश दे दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में चिकन बिक्री पर लगा प्रतिबंध भी हट गया है.
वहीं बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली के पशुपालन विभाग ने गुरुवार को बताया कि गाजीपुर में एशिया के सबसे बड़े मुर्गी बाजार से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू नहीं होने की पुष्टि हुई है. साथ ही कहा कि दिल्ली में पोल्ट्री पक्षियों में एवियन इन्फ्लूएंजा नहीं पाया गया है.इसके अलावा उन्होंने कहा कि हस्तसल से लिए गए 4 सैंपल पॉजिटिव हैं और उन्हें भोपाल भेजा गया है.
इससे पहले बुधवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने शहर में बर्ड फ्लू के मामलों के मद्देनजर एक परामर्श जारी किया था.इस परामर्श में लोगों से नहीं घबराने और आधा पका चिकन, आधा उबला या आधा तला हुआ अंडा नहीं खाने समेत दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की गई थी.
10 दिन में अंडे और चिकन की कीमत हुई आधी
इसके अलावा बर्ड फ्लू की खबरों के बीच अंडे और चिकन की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है. देश की सबसे अंडे की मंडी बराला में कीमतों में 55 फीसदी की गिरावट आई है. 1 जनवरी 2021 को पहले तक यहां 100 अंडे का दाम 550 रुपये था. वहीं, अब 300 रुपये में 100 अंडे बिक रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि पहले कोरोना अब बर्ड फ्लू ने कारोबारियों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हालात इतने बदतर हो गए है कि लेबर की छंटनी की जा रही है. क्योंकि अंडे बिक नहीं रहे है.लेकिन अब चिकन के रूप में खाए जाने वाले ब्रायलर मुर्गे-मुर्गियां हार्ट अटैक (Heart Attack) से मरने लगे हैं. इसकी बड़ी वजह मुर्गे-मुर्गी का वजन है. 2.5 किलो वजन के बाद मुर्गे को कई तरह की परेशानी होने लगती हैं. और बैन लगा होने के चलते अभी मुर्गा बाज़ार में नहीं जा रहा है. पोल्ट्री में दाना खा-खाकर उसका वजन बढ़ रहा है.
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know