उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
औरैया:उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर क्षेत्र में बीती रात्रि चोरों ने एक मकान में घुसकर कमरे में रखी अलमारी खोलकर नकदी समेत जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव चपौली निवासी निर्मल तिवारी हरियाणा में काम करते हैं और उनकी पत्नी रेखा बच्चों के साथ गांव में रहती है। रेखा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बीती रात्रि वह घर में बच्चों के साथ सो रही थी तभी अज्ञात चोरों ने उसके घर में घुसकर अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखे करीब चार लाख रूपए के जेवरात (हार, झाला, दो मंगलसूत्र, झुमकी, बृजवाला, टौप्स, 8 अंगूठी सभी सोने की व चांदी की पायलें) समेत 50 हजार रुपए नकद चोरी कर लिए और उसमें रखे कपड़े आदि वहीं पर फैले छोड़ गए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच जांच में जुट गया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know