Top News

फफूंद में महिला की हत्या की घटना का हुआ खुलासा, प्रेमी गिरप्तार,इस्तमाल की गई ईंट बरामद

फफूंद में महिला की हत्या की घटना का हुआ खुलासा, प्रेमी गिरप्तार,इस्तमाल की गई ईंट बरामद

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया:आज शनिवार को एसपी औरैया अपर्णा गौतम ने ककोर मुख्यालय में बीते 13 जनवरी को हुई फफूंद में महिला की हत्या की घटना का खुलासा करने के दौरान उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम को फफूंद इंस्पेक्टर राजेश सिंह अपने हमराह स्टाफ सिपाही संजय ,विष्णु के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बीते 13 जनवरी को हुई महिला सरिता की हत्या की घटना से सम्बंधित वांछित अभियुक्त नई बनी आरटीओ ऑफिस बिल्डिंग ककोर मुख्यालय के अंदर मौजूद है जिस पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर घेराबंदी करते हुए अभियुक्त को गिरप्तार कर लिया गया ।गिरप्तार अभियुक्त से पुलिस द्वारा हत्या के सम्बंध में पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अभियुक्त दलवीर सिंह और मृतका सरिता पत्नी अरविंद कुमार उर्फ लालमन दोहरे निवासी लालपुर थाना फफुंद से 10 वर्षों से अवैध सम्बंध थे । मृतका द्वारा आरोपी दलवीर से एक लाख रु की मांग की जा रही थी जिसे वह मना कर रहा था तभी मृतका द्वारा दलवीर के चेहरे पर घूंसा मार दिया उसी से आवेश में आकर दलवीर ने पास पड़ी ईट से हमला कर दिया जिससे सरिता की मौत हो गयी और वह शव छोड़कर भाग गया था । पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई ईट सहित करने व खून से सने कपड़े बरामद किये । विदित हो कि बीते 13 जनवरी को थाना फफुंद में थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर में बुधवार को तड़के शौच क्रिया के लिए गई महिला की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई । गाँव के किनारे बनी एक झोपड़ी में महिला का शव मिला था मृतका के पति अरविंद उर्फ लालमन ने गाँव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध पत्नी के साथ अवैध सम्बंधों का आरोप लगाते हुए हत्या की तहरीर पुलिस को दी थी । प्रेस वार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह भी मौजूद रहे ।




Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم