उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
दिबियापुर:अयोध्या में बनने वाले भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में जिले की भी भागीदारी रहेगी। शुक्रवार को नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज विवेकानंद नगर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने हवन में आहुति देकर जिला कार्यालय का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर विहिप के कानपुर प्रांत के सहमंत्री अनिल दीक्षित ने कहा कि 15 जनवरी से प्रारंभ होने वाले अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान में अधिक से अधिक जन सहभगिता हो इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। हमारा प्रयास है कि जनपद के प्रत्येक हिदू जाति, भाषा, वर्ग, भिन्नता से मुक्त होकर श्रीराम मंदिर के निर्माण में खुलेमन से अंशदान दे। निधि समर्पण अभियान की विभिन्न टोली जिले में सभी परिवारों तक पहुंचेगी। ये सभी कार्यकर्ता विश्व हिदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या श्रीराम मंदिर निधि संग्रह के लिये 10 रुपये से एक हजार रुपये तक के कूपन के साथ राम मंदिर के मॉडल का चित्र लेकर घर-घर जाएंगे।उंन्होने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण प्रत्येक हिदू की भावना से जुड़ा है। अभियान के माध्यम से प्रत्येक हिदू के मन से यह भावना उत्पन्न हो कि राम मंदिर निर्माण में उनका भी योगदान है। वही हवन में रामभक्तों ने पुर्णाहुति दी । बैठक में सभी रामभक्तों को जिम्मेदारी सौंपी गई । इस अवसर पर सह विभाग कार्यवाह रविशंकर जिला प्रचारक दीपक जी ,विभाग मंत्री सर्वेश जी ,जिला संगठन मंत्री पुष्कर मिश्रा, नरेश भदौरिया , दुर्गावाहिनी की अध्यक्ष अनीता पांडेय जी, भरत गिरि महाराज , राघव मिश्र जिला कार्यवाह जीवा रामजी , प्रधानाचार्य नवीन अवस्थी ,योगेश्वर पांडेय ,नगर प्रचारक सोमेंद्र जी ,सुबेन्द्र गौर ,रवि शर्मा ,सुशील त्रिवेदी सहित रामभक्त व विहिप के कार्यकर्ता मौजूद रहे । सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know