एनटीपीसी दादरी के सीएसआर अन्तर्गत माननीय विधायक दादरी द्वारा 53 बालिकाओं को साईकिलें वितरित की गयीं।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21संवाददाता गौतमबुधनगर:- ग्रेटर नोएडा दादरी भारत सरकार द्वारा संचालित बालिका सशक्तिकरण नीति के अन्तर्गत एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के माध्यम से अपने समीपवर्ती पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 8 उत्तीर्ण बालिकाओं को साईकिल वितरण कार्यक्रम 16 जनवरी, 2021 को दादरी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजपाल नागर, माननीय विधायक, दादरी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से आयी छात्राओं को साईकिल वितरित की गयी। नागर ने साईकिल प्राप्त स्कूली बालिकाओं का उत्साह वर्धन करने के साथ ही उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने एवं सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर बालिकाओं को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज भी समाज में शिक्षकों का सम्मान सर्वोच है और इसे बनाये रखने का दायित्व भी आप सभी का है।साथ ही विधायक ने अभिभावकों से छात्राओं को आगे पढ़ाने की अपील की जिससे समाज व राष्ट्र निर्माण में बालिकाएं अपनी भूमिका निभा सकें। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के उददेश्य से कक्षा-8 उत्तीर्ण बालिकाओं को अपने गांव से दूरस्थ कालिज में जाने हेतु साईकिल प्रदान की गयी। इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय कैलाशपुर, कल्दा, रूपवास, दादरी, राजतपुर, महावड़, कुड़ीखेडा एवं कम्पोजिट विद्यालय पाली सहित आठ गांवों की कक्षा-8 उत्तीर्ण 53 बालिकाओं को साईकिले प्रदान की गयी। साथ ही नागर द्वारा एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्यो की प्रशंसा की तथा एनटीपीसी से विकास के क्षेत्र में इसी प्रकार सहयोग करने की आशा व्यक्त की गयी। इस अवसर पर उपस्थित के. एस. मूर्ति, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ने एनटीपीसी दादरी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत कराये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा आश्वस्त किया कि एनटीपीसी सीएसआर के अन्तर्गत भविष्य में भी क्षेत्र के विकास में योगदान करती रहेगी। कार्यक्रम में कन्हैया लाल, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर, महावीर सिंह, बीआरसी, हेमलता शर्मा, प्रधानाचार्या के साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के अध्यापक व अध्यापिकाएं तथा दादरी नगर के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीरेन्द्र सिंह नागर, अधिकारी,सीएसआर तथा हेमन्त कुमार, खण्ड विकास शिक्षा अधिकारी, दादरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know