दिबियापुर (औरैया)। 14 दिसंबर से हरियाणा के चंडीगढ़ से प्रयागराज के बीच चलने वाली ऊंचाहार स्पेशल ट्रेन चलनी शुरू होगी।
यह ट्रेन लगभग साढ़े 8 माह बाद फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। कालका के बाद ऊंचाहार एक्सप्रेस हरियाणा जाने वाली फफूंद से दूसरी ट्रेन होगी।
उत्तर मध्य रेलवे ने 14 दिसंबर से 04217/04218 स्पेशल ऊंचाहार एक्सप्रेस के संचालन के लिए हरी झंडी दे दी है।
यह ट्रेन औरैया जिले में केवल फफूंद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 04217 अप ऊंचाहार एक्सप्रेस के फफूंद में पहुंचने का समय रात 9 बजकर 14 मिनट पर होगा, जबकि 04218 डाउन ऊंचाहार एक्सप्रेस के फफूंद में पहुंचने का समय तड़के 3 बजकर 37 मिनट पर होगा। यह ट्रेन कोरोना संक्रमण काल शुरू होने के बाद मार्च के अंत से बंद चल रही है। इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी। खासतौर पर कानपुर से लौटने वाले दैनिक यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।
यहां बता दें कि इससे पहले कोरोना काल में बंद हुईं सुपरफास्ट गोमती, सुपरफास्ट कालका मेल, सुपरफास्ट आगरा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, महानंदा एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस का संचालन रेलवे द्वारा शुरू किया जा चुका है। बंद हुईं ट्रेनों के लगातार शुरू होने से यात्रियों ने खुशी जाहिर की है। यात्रियों ने छोटे रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली पैसेंजर ट्रेनों के भी शुरू किए जाने की मांग की है। ताकि छोटे रेलवे स्टेशनों तक यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सहूलियत मिल सके।
विकास सिंह कुशवाहा
उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 औरैया
सम्पर्क सूत्र- 9759153285
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know