कानपुर में पनकी स्थित काशीराम कॉलोनी के सामने कूड़े के ढेर में चार नरमुंड मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर एसपी पश्चिम समेत फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस पहुंची। नरमुंडो में सिंदूर और लाल रंग लगे होने के कारण तंत्र मंत्र की आशंका जताई रही है। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है।
काशीराम कॉलोनी के सामने पड़े खाली मैदान में स्थानीय लोग कूड़ा कचरा डालते हैं । सोमवार दोपहर कूड़े के ढेर में नरमुंड मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस को कूड़े के ढेर से 4 नरमुंड मिले। सभी नर मुंडो में सिंदूर और लाल रंग लगे थे जिसके चलते किसी तंत्र मंत्र के लिए इन नर मुंडो के इस्तेमाल की बात सामने आ रही है। एसपी वेस्ट अनिल कुमार ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम बुला जांच कराई गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने नरमुंडों को कब्जे में ले लिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know