Top News

अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

बाबा साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मामले में कार्यवाही की मांग!
रिपोर्ट सौरभ त्यागी 
 (जालौन)-
थाना नदीगाँव के ग्राम सिकरी में बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी थी! इसकी रिपोर्ट दी गई थी जिसमें थाना पुलिस द्वारा मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई के बारे में कहा गया था! ईंटों क्षेत्र के बसपाईओ ने जाँच कर बाबा साहब का अपमान करने वाले को पकड़ने व सख्त कार्रवाई करने की मांग की!
इस मौके पर सरदार चौधरी सिंह यार मोहम्मद बबलू टेलर पवन गुप्ता रवी मिश्रा मानवेंद्र निरंजन अवधेश भगवंतपुरा रामसेवक भाटिया भानु प्रताप पजोरिया श्री नारायण चंद्रशेखर आदि बसपाई मौजूद रहे!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने