Top News

रिटायर्ड सूबेदार ने की डीएम से शिकायत

उत्तर प्रदेश न्यूज21 अजय पोरवाल

दिबियापुर:स्थानीय राणानगर निवासी सेना के रिटायर्ड सूबेदार बीरेन्द सिंह गुप्ता ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर नामजद लोगों के खिलाफ अपने खेत में आये दिन नुकसान पहुंचाने की शिकायत की है।डीएम को दिये शिकायती पत्र में पीड़ित ने बताया कि उसने बीते अक्टूबर माह में अपने खेत में जानवरों से बचाव के लिये तारबन्दी करवाते हुये मेड़ पर कंक्रीट की खुडिडयां बनवाई थी जिन्हें थाना क्षेत्र के गॉव दखनाई के नामजद लोगों ने क्षतिग्रस्त करते हुये तोड़ डाली। पीडित ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी इन लोगो द्वारा। उसे परेशान करने की  नियत से उसके खेत में लगे पम्पसेट के इंजन से कलपुर्जे चोरी कर लिये गये थे।
पीडित फौजी ने डीएम से न्याय दिलवाने की माँग करते हुये आराेपियों से जानमाल का खतरा बताया है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने