Top News

UP में बेरोजगारी पहले से लगभग दोगुनी हुई, योगी सरकार ने अजय लल्लू के सवालों के जवाब में स्वीकारा

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बेरोजगारी पर विधानसभा में श्रम व रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया था जिसका संबंधित विभाग की तरफ से जवाब दिया गया है.

उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)

लखनऊ: यूपी की योगी सरकार ने बुधवार को स्वीकार किया है कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ी है. सरकार ने यूपी कांग्रेस के चीफ अजय लल्लू के विधानसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब दिया. जिसमें माना है कि 2018 की तुलना में 2019 में यूपी में बेरोजगारी दर डबल हो हुई है.यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बेरोजगारी पर विधानसभा में श्रम व रोजगार मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया था जिसका संबंधित विभाग की तरफ से जवाब दिया गया है.विभाग की ओर से भेजे गए जवाब में कहा गया है कि CMIE (सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग इंडियन इकोनाॅमी)

की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी दर 2018 में 5.92 प्रतिशत थी, जबकि 2019 में बेरोजगारी दर 9.97 प्रतिशत रही जो कि लगभग दोगुनी है।

यूपी में लगातार बढ़ रही है बेरोजगारी, खुद सरकारी आंकड़े बता रहे हैं

फरवरी 2020 में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि यूपी में बेरोजगारों की संख्या लगभग 34 लाख पहुंच गई है जो कि सरकार द्वारा 2018 में पेश किए गए आंकड़े से 54 प्रतिशत अधिक है. स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि श्रम मंत्रालय की ओर से संचालित ऑनलाइन पोर्टल पर 7 फरवरी 2020 तक करीब 33.93 लाख बेरोजगार रजिस्टर्ड हुए हैं. प्रसाद ने तब जून 2018 तक उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोजगारों की संख्या 21.39 लाख बताई थी. इन आंकड़ों के मुताबिक यूपी में 12 लाख से अधिक युवा पिछले दो साल में खुद को बेरोजगार के तौर पर रजिस्टर्ड करा चुके हैं।



Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने