नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
उन्नाव:दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग में प्रोफेसर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। चेन पुलिंग से करीब दस मिनट बाद शताब्दी एक्सप्रेस रवाना हो सकी। मेरठ के चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ‘सिंधू’ ने रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से लखनऊ जा रही रनथ्रू स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग कर दी। इससे वह जंक्शन पर रुक गई। रनथ्रू गाड़ी रुकते ही स्टेशन मास्टर मेहंदी हसन और आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीनिवास मिश्रा मौके पर पहुंचे। चालक से गाड़ी रुकने की जानकारी ली। उसने चेन पुलिंग की बात बताई। तभी प्रोफेसर देवेंद्र गाड़ी से उतरे। सिपाही ने उन्हें पकड़ लिया।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें कानपुर उतरना था। झपकी आ जाने से वह सेंट्रल स्टेशन पर नहीं उतर पाए। गाड़ी चलने के बाद नींद खुली तो वह शुक्लागंज पहुंच चुकी थी। इस पर उन्होंने उन्नाव स्टेशन पर उतरने के लिए चेन पुलिंग कर दी। चेन पुलिंग से ट्रेन दस मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। आरपीएफ इंस्पेक्टर श्रीनिवास मिश्रा ने बताया कि प्रोफेसर पर चेन पुलिंग की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know