Top News

बेकाबू भारी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

बेकाबू भारी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत।


ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन

कालपी

मामला जनपद जालौन के कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पुल के पास का है जहां पर तेज रफ्तार भारी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यमुना पुल के पास पुराने बैरियर पर आज सुबह कानपुर की ओर जा रहा युवक जैसे पुल की ओर बढ़ा तभी पीछे से जा रहे तेज रफ्तार भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और वाहन उसके ऊपर से गुजर गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई । युवक की जेब से मिले कागजों के आधार पर बताया जा रहा है
कि युवक का नाम सुबोध चंद्र पुत्र विश्वनाथ सरोज उम्र 30 वर्ष निवासी सूबे का पुरवा फूलपुर मोरी उमरी कोटिला प्रतापगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है और उरई डीवीसी कॉलेज के पास रहता था ।युवक की उम्र 30 वर्ष बताई जा रही हैं
युवक किसी काम से कानपुर की ओर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घरवालों को सूचना कर दी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने