अधिकारियों ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण*
*औरैया।* ककोर मुख्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर शनिवार को उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। वहीं जिला अधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को शपथ दिलाई।
ककोर मुख्यालय पर शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके उपरांत जिला अधिकारी अभिषेक सिंह ने मौजूद अधिकारियों को शपथ दिलाई। जिसमें उन्होंने कहा कि , मैं सत्य निष्ठा की शपथ लेता हूंँ कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा , और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा , मैं यह सपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूंँ , जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका , मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूंँ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know