उत्तर प्रदेश न्यूज21
कैथल:कैथल, हरियाणा के फर्श माजरा गांव निवासी किसान की यह कहानी प्रेरणादायी है। पराली प्रबंधन को कारोबार का रूप दिया और महज एक साल में दो करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। इस सीजन में दो महीने में 50 लाख रुपये की आय हो चुकी है। दो सौ युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं। आस्ट्रेलिया जा बसे युवा ने जब स्वदेश लौटकर खेती शुरू की, तो पराली की समस्या सामने आई। किंतु इसे जलाने की जगह ऐसा समाधान खोजा कि क्षेत्र के किसानों के लिए मिसाल बन गए। फसल-अवशेषों के प्रबंधन को कारोबार का रूप दिया और सफलता का नया मंत्र दे डाला।32 वर्षीय वीरेंद्र यादव को आस्ट्रेलिया की स्थायी नागरिकता मिल चुकी थी।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know