Top News

मोटी रकम कमीशन के रूप में लेने का आरोप लगाया

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज2ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
औरैया:50 शय्या अस्पताल में तैनात वरिष्ठ लिपिक पर आय से अधिक संपत्ति के अलावा चहेतों को काम देकर मोटा कमीशन लेने की जांच की जा रही है। सीएमओ ने बताया कि जांच के बाद ही लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।शिकायतकर्ता सीपी पांडेय निवासी अलीगंज ने 50 शय्या अस्पताल के वरिष्ठ लिपिक प्रबल कुमार चतुर्वेदी के खिलाफ निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य को पत्र भेजकर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने, जिला अस्पताल में शासन की ओर से होने वाले कामों को चहेतों को दिलाकर उनसे मोटी रकम कमीशन के रूप में लेने का आरोप लगाया था। इसकी जांच सीएमओ और जिला प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि लिपिक के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है। कोरोना संक्रमण की व्यवस्था के चलते जांच में देरी हुई। शीघ्र ही जांच पूरी होते ही दोषी पाए जाने पर लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।इधर, अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी इस शिकायत को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य कर्मियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब से लिपिक ने कार्यभार ग्रहण किया है। जिला अस्पताल में अन्य पदों पर कई लोग आए और चले गए, लेकिन लिपिक सालों से उसी पद पर काम कर रहा है। कई बार लिपिक का स्थानांतरण हुआ लेकिन वह उसे हर बार रुकवाकर संपत्ति अर्जित कर रहा है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم