जालौन,,,
रिपोर्ट-- महेन्द्र सिंह जालौन
ब्रिटिश हुकूमत की मिसाल कोठी बहादुरपुर
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि कुठौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव है बहादुरपुर कोठी जहां पर अंग्रेजी शासकों द्वारा बनाई गई इमारत है जो आज भी अपनी बुलंदी और सजगता का प्रतीक है यह इमारत भले ही खंडहर हो चुकी है लेकिन अपने समय की गूंज बुलंद करती नजर आती है
इस इमारत का निर्माण सन् 1927- 1928 के समय में हुआ था यहां पर अंग्रेज शासकों की एक टोली रहती थी जो इसी इमारत में रहकर आसपास के क्षेत्र पर हुकूमत करते थे यहां पर दो और पास में छोटी-छोटी इमारतें बनी है जिसमें एक रसोईघर के आकार की बनी हुई है तथा दूसरी कारागार जैसी घुमावदार बनी है कहा तो यह भी जाता है कि अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले क्रांतिकारियों को इन्हीं छोटे-छोटे कमरों में बंद कर यातनाएं दी जाती थी और अंत में फांसी पर लटकाया जाता था
इस इमारत पर आज भी चूने और पत्थर से बनी हुई दीवारे मौजूद है और जिस पर सन्1928 भी लिखी हुई है
विजुअल-- कोठी के

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know