Top News

अंबेडकर पार्क माधोगढ़ में मनाया गया कांशी राम परिनिर्वाण दिवस

माधौगढ़ में मनाया गया काशीराम जी का परि निर्माण दिवस


रिपोर्ट महेन्द्र कुमार गौतम
जालौन

जनपद जालौन के माधौगढ़ में स्थित चितौरा बस स्टैंड के पास डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में आज माननीय काशीराम जी का परि निर्माण दिवस मनाया गया । जिसमें अध्यक्षता कर रहे चंद्र शेखर भारती ने आज डॉ भीमराव अम्बेडकर विकास समिति के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर माननीय काशीराम जी की मूर्ति पर फूल अर्पण कर परिनिर्माण दिवस मनाया । जिसमे चंद्र शेखर भारती ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी के माननीय काशीराम जी नायक है इनका बहुजन समाज पार्टी में अपने अधिकार,घर,मान, सम्मान तक छोड़ दिया था पार्टी को बढ़ाने में यहाँ तक कि बाबा साहब के राह पर चलते चलते वह भूखे रहे कई दिनों तक लेकिन उन्होंने राह नही छोड़ी कड़ी मेहनत करते रहे। चंद्र प्रकाश अध्यापक जी ने बताया कि आप सभी अपने अधिकार को पहचानो ओर आगे बढ़ो क्योकि की मांगने से कुछ नही मिलता इस कलयुग में छीनना पड़ता है ओर उनके रास्ते पर चलते हुए परिनिर्माण दिवस इसी भाती हर बर्ष मनाते रहेंगे।
इनका जन्म 15 मार्च 1934 में रूपनगर जिला पंजाब में हुआ था इनकी म्रत्यु 9 अक्टूबर 2006 में हुई थी। इनके पिता का नाम एस हरिसिंह था, यह हथियार बनाने बाली कंपनी में कार्य करते थे लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर वह राजनीति में उतरे थे। कृष्ण मुरारी ने माननीय काशीराम जी की जीवनी बताई और कहा कि बाबा साहब के संघर्ष पर आगे बढ़ते रहो राह जरूर मिलेगी। रमाकांत जी ने बताया उद्धरण देकर कहा कि अगर पेड़ की एक डाली में कीड़ा लग जाये तो उसको तुरंत काट देना चाहिए क्योंकि एक मछली पूरे तालाब को गन्धा करती है अगर मेरे बहुजन समाज मे कोई भी गलत कार्य कर रहा है तो उसको कार्य निरस्त कर दिया जाए। जिसमे अमरचंद्र बौद्ध ने बताया कि 14व परिनिर्माण दिवस मनाया। इस मौके पर तुलाराम बप्पा,चंद्र प्रकाश,चंद्र शेखर,कृष्ण मुरारी,चिन्तामन पूर्व ब्लॉक प्रमुख,रामशंकर,अमर चंद्र बौद्ध,रमाकांत,तिलक,रवि दोहरे,नवनीत कुमकुम,सिद्धार्थ, रामकुमार वर्मा, महेन्द्र कुमार गौतम एवं पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने