डीपीआरओ कार्यालय पर लगी आग मची भगदड़
मौके पर मौजूद लोग एवं आग बुझाता कर्मचारी
आदित्य शर्मा उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:ककोर विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय के बाहर सोमवार को अपराहृन अचानक फाल्ट होने से आग लग गई। जिससे भगदड़ का माहौल व्याप्त हो गया। अधिकारी कार्यालय छोडकर बाहर निकल पड़े। एक कर्मचारी द्वारा फायर यंत्र से आग को बुझाया गया। हालांकि आग लगने से कोई अनहोनी घटना घटित नहीं हुई।
ककोर मुख्यालय स्थित विकास भवन में सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे डीपीआरओ अष्ट प्रकाश त्रिपाठी के कार्यालय के बाहर लगे इलेक्ट्रॉनिक टूलबॉक्स में जोरदार फाल्ट होने के साथ आग लग गई। जिससे पास पड़ोस के कार्यालयों में भी भगदड़ मच गई। अधिकारीगण कार्यालय के बाहर निकल पड़े। उसी समय एक कर्मचारी द्वारा फायर फायट यंत्र से आग बुझाई गई । जिससे स्थिति सामान्य हो गई। फाल्ट होने व आग लगने से कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know