मनोज उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
गौतम बुध नगर:-दनकौर आज दिनांक 12 अक्तूबर दिन सोमवार को किसान एकता संघ का प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष जतन सिंह भाटी के नेतृत्व में जिला डिप्टी आरएमओ के नाम दनकौर मंडी मुख्यअधिकारी मलखान सिंह को ज्ञापन सौंपा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की किसानों की धान खरीद के लिए 1 अक्तूबर से आर एफ सी व एफ सी आई के काटे लगाकर किसान की धान खरीद के आदेश शासन द्वारा दी गये हैं जो अभी तक चालू नहीं किये गये हैं जबकि पूरे जिले में तीन क्रय केंद्र ही अनुमोदित किये गये हैं जो नाकाफी है पिछले 12 दिनों से किसान दनकौर अनाज मंडी में अपनी धान की फसल को डालकर तुलाई का इंतजार कर रहे हैं जो किसानों के साथ सरासर अन्याय है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कृष्ण नागर ने चेतावनी दी अगर निश्चित समय पर किसानों की धान की तुलाई नहीं होती है तो किसान एकता संघ के बैनर तले 14 अक्तूबर को जिला विपरण अधिकारी के कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा इस मौके रमेश कसाना,बले नागर,लोकेश भाटी,बिज्जन नागर,प्रदीप भाटी,श्यामवीर नागर,महेश नागर,सुभाष भाटी,आदि लोग उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know