Top News

दोस्त से संबंध के संदेह में पत्नी की हत्या, सास को भी किया जख्मी, पति फरार

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन (AIPA)
इटावा: जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के अल्कापुरी मोहल्ले में बुधवार मध्य रात्रि ससुराल आए युवक ने दोस्त से प्रेम संबंध के शक में पत्नी की सिर कूचकर हत्या कर दी। बचाने आई सास पर को भी पीट-पीटकर घायल कर दिया।बाकी घर वालों को कमरे में बंद कर फरार हो गया। घायल का सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है। सुसर की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्कापुरी में गुरुचरन लाल रहते हैं।उन्होंने बताया कि छोटी बेटी रुचि (30) का विवाह गाड़ीपुरा पुराना जनाना अस्पताल निवासी ऋषि के साथ लगभग तीन साल पहले किया था। उसके 13 माह का एक बेटा भी है। पति-पत्नी में कुछ विवाद होने के कारण से रुचि पिछले लगभग डेढ़ माह से मायके में ही रह रही थी।बुधवार रात ऋषि ने पत्नी रुचि को फोन किया। अपने ही एक दोस्त से संबंध का आरोप लगाया।  देर रात लगभग 12 बजे नशे की हालत में ऋषि ससुराल जा पहुंचा। थोड़ी देर बाद सभी लोग सो गए। देर रात रुचि का भाई विनय को लघुशंका के लिए उठा तो उसने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद भी गेट नहीं खुला तो वह दरवाजे के ऊपर बने रोशनदान के रास्ते बाहर निकला। घर में सब कुछ अस्त व्यस्त देखा तो बहन की कमरे की ओर गया। यहां उसे बहन रुचि मरणासन्न और मां बेहोश मिली।इसके बाद उसने सभी जगाया। रात को ही परिजन रुचि को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल मां को जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर कर दिया गया।कोतवाली प्रभारी बचन सिंह सिरोही ने बताया कि घर में पड़ताल की गई है। अस्पताल से रुचि का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। गुरुचरन की तहरीर पर ऋषि के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।समधी स्वास्थ्य विभाग में हैं
गुरुचरन लाल ने बताया कि उनका दामाद ऋषि बुधवार रात को किसी नशे के प्रभाव में उनके घर पहुंचा था। मध्य रात्रि को सभी लोग सो रहे थे और उसी समय दामाद ने वारदात की। उन्होंने बताया कि उनके समधी इकदिल में स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मी हैं। इसके चलते उन्हें पुराने जनाना अस्पताल में आवास आवंटित है। वहीं ऋषि भी रहता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने