लाभार्थी के द्वार पहुंचा आयुष्मान का अनमोल उपहार
घर-घर जाकर बताए आयुष्मान योजना के लाभ, गोल्डन कार्ड बनवाने को किया प्रेरित
जिले में घर घर बन रहे गोल्डन कार्ड
आदित्य शर्मा:औरैया 28 अक्टूबर 2020
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जिले के कई गांवों में लोगों के गोल्डेन कार्ड 0 गांव का डाटा था वो औरैया जिले की डीआई यू टीम ने घर घर जाकर कार्ड बनवाये गए। स्वास्थ्य विभाग के आयुषमान जिला कार्यक्रम समन्यवयक डॉ ज्योतेन्द्र मिश्रा ने बताया कि इन गांवों में एक भी लोगों का कार्ड नहीं बना था। ऐसे में नवंबर महीने में विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस कार्ड की मदद से एक परिवार को पांच लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 1.18 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से लाभान्वित किया जाना था, लेकिन करीब 90 लाख लोग ही इसका लाभ उठा रहे हैं।इस कार्यक्रम में मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव के निर्देश में औरैया डीआईयू टीम आयुषमान कार्यक्रम समन्वयक डॉ ज्योतेंद्र मिश्रा,शिकायत निवारण विपिन कुमार,आरोग्य मित्र राहुल कुमार,ए एन एम स्मृता,संघिनि रानी,आशा सुमन देवी ने अजीतमल ब्लॉक में घर घर जाकर कार्ड बनाये गए ।
आयुषमान नोडल डॉ शलभ मोहन ने बताया जिले में जो गांव छुटे हुए थे उन्हें 31 अक्टूबर के पहले तक कवर कर लिया जाएगा डीआईयू टीम कार्यक्रम में बहुत ही लगन से लगी हुई है ।
गौरतलब है कि जिला स्वास्थ्य समिति के सितंबर माह की बैठक में जिलाधिकारी ने लाभार्थी परिवारों के गोल्डन कार्ड का प्रतिशत बढ़ाने का आदेश जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) के सदस्यों को दिया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी एवं आयुष्मान नोडल अधिकारी ने माइक्रोप्लान बनाकर जनपद के सभी ब्लॉक में शिविर के माध्यम से गोल्डनकार्ड बनवाने का निर्देश सभी चिकित्सा अधीक्षक व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को जारी किया था। जिसमे डीआईयू के सभी सदस्यों को ग्राम में भ्रमण करने के साथ योजना के प्रचार- प्रसार में सहयोग करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know