Top News

महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत

उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन

अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुरूप आज देश में सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला। एचडीएफसी सेक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 224 रुपये बढ़कर 52,672 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी की बात करें, तो यह 620 रुपये की तेजी के साथ 69,841 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।इसलिए बढ़ी कीमत
इस संदर्भ में एचडीएफसी सेक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि, 'दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 224 रुपये बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई बढ़ोतरी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से यह प्रभावित हुई।'अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,954 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.13 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई। अमेरिकी डॉलर के कमजोर रुख के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के भाव पर खुली और कारोबार के अंत में 73.45 के स्तर पर थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। 
गुरुवार को इतना था सोने-चांदी का दाम
गुरुवार को देश में सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई थी। कमजोर अंतरराष्ट्रीय रुझानों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 608 रुपये घटकर 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी। चांदी भी निवेशकों को आकर्षित करने में विफल रही और यह 1,214 रुपये नीचे 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,943.8 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.83 डॉलर प्रति औंस पर रही।मालूम हो कि भारत में इस साल सोने की कीमतें लगभग 30 फीसदी बढ़ी हैं। भारत में सोने का आयात अगस्त में बढ़कर 3.7 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.36 अरब डॉलर था। चीन के बाद भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार है। भारत में सोने पर 12.5 फीसदी आयात शुल्क और तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने