Top News

प्रशासन की सुस्ती से अवैध तरीके से मानक विहीन पताका फैक्ट्री विस्फोट में नाबालिक बच्चे की गई जान पांच घायल!

*विशेष संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 मौरावां उन्नाव*
*मौरावां उन्नाव*- आपको बताते चलें कि हिलौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा प्रसाद खेड़ा में कल अवैध तरीके से मानक विहीन पूर्वक गोला बारूद की फैक्ट्री जोकि जमरूद्दीन पुत्र निजामुद्दीन व रियाज अहमद द्वारा नाबालिक  बच्चों से काम करा कर  शोषण करना  वही  कल समय लग
भग 2 और 4 के बीच धमाकेदार विस्फोट हुआ जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई वही  एक 13 वर्ष  का लड़का  अरुण पुत्र कमलू की मौके पर ही मौत हो गई वहीं नजदीक मौजूद  लव कुश  पुत्र रामबरन  13 वर्ष,  सौरभ पुत्र हरिश्चंद्र  15 वर्ष,  रंजीत  पुत्र रामबाबू 14 वर्ष,  आशीष पुत्र गरीबे  उम्र 13 वर्ष , सुजीत  पुत्र अशोक  उम्र 13 वर्ष  जो कि जख्मी हुए थे  जिसमें  सुजीत पुत्र अशोक  की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है  सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस बच्चे का  इलाज  ठीक तरीके से नहीं हो रहा है आपको बताते चले की फैक्ट्री मालिक ने बच्चों को अवैध तरीके से दस बीस पचास रुपये का लालच देकर काम कराता था ।

आज दिनांक 15/09/ 2020 को सामाजिकता को पूर्ण रूप से समझने वाले  व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उत्तमचंद्र लोधी जी प्रभारी पुरवा विधानसभा उन्नाव ने  पीड़ितों के घर घर जाकर शोक व्यक्त किया और कहा कि ये प्रशासन की सुस्ती की वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ है जोकि हमारे बीच 13 वर्ष का  बच्चा जो आज इस दुनिया में नहीं है ईश्वर उस बच्चे को अपनी शरण में स्थान दे और कहा भ्रष्टाचार में लिप्त प्रशासन कर्मी गोला बारूद फैक्ट्री का लाइसेंस  12 ,30 किलो का परमिट होता है वही लगभग 10 से 14 कुंटल बारूद बरामद हुआ यह क्यों ये किसकी कमी है सिर्फ ओ सिर्फ प्रशासन की लापरवाही है कहीं पेड़ कटता है एक डाल काटती  है तो वहां पुलिस पहुंच जाती है लेकिन यह कभी नही पहुची कयोकि वहाँ से कभी शिकायत का मौका नही मिलता यह कटुसत्य है चाहे वो मौरावां पुलिस के ऊपर हो और जो भी दोसी है उनसब पर  दण्डनीय कार्यवाही होनी चाहिए यह सरकार से मेरी गुजारिस है मैं चुप नही रहूंगा मैं पीड़ितों को न्याय जरूर दिलाऊंगा ये कोई छोटी घटना नही है । आज माहौल कितना दूषित हो चुका है कोई किसी का नहीं या यूं कहूं कितना बदल गया  है इंसान आज यह देखा जा रहा है कि हिटलो पर बच्चें जूठे बर्तन धोने को मजबूर हैं ऐसा लगता है कि शिक्षा और बचपन काफी दूर चला गया हो थानों में गरीबों से वसूली की जाती जैसे रक्षक भक्षक बन गया है जिन बच्चों के हाथों में किताबे होनी चाहिए उन  नाबालिग बच्चों से गोला बारूद बनवाया जा रहा है यह प्रशासन को नहीं दिखाई देता है रोड पर चल रहे अवैध ई रिक्शा चालक जो नाबालिक है उन्हें प्रशासन नहीं देख रहा है वह प्रशासन को नहीं दिखाई देता है यह सब क्या है लोधी जी ने कहा कि पीड़ितों के लिए मैं सरकार से बात करके जो भी सहयोग हो उन परिवार वालों  50 लाख रुपये व सरकारी व्यवस्था  दे और

कहा जहां पर भी मेरी जरूरत हो आप तुरंत आवाज उठाइए और हम आपके साथ हमेशा हैं इसी बीच मौजूद रहे । भारतीय

जनता पार्टी के युवा नेता जिला पंचायत प्रत्याशी विनीत कुमार शुक्ला उर्फ गोलू रज्जन सिंह यादव नितिन कुमार राजपूत , राम शंकर राजपूत व अन्य  मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم