Top News

वृहद गोसंरक्षण केंद्र शु्रु, आवारा गोवंश से मिलेगी निजात

वृहद गोसंरक्षण केंद्र शु्रु, आवारा गोवंश से मिलेगी निजात
नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21/ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
औरैया: जिले की सबसे बड़ी गौशाला बनकर तैयार हो गई। शुक्रवार को उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मोहर सिंह ने गोशाला को ग्राम प्रधान को गोवंश के लिए सौंप दिया। वृहद गोशाला का निर्माण एक करोड़ बीस लाख की लागत से किया गया है। गोशाला में 800 गोवंश रखने की क्षमता है। पहले दिन 20 गोवंश को रखा गया

शासन की मंशा के अनुसार आवारा गोवंश को रखने के लिए वृहद गोसंरक्षण केंद्र ग्राम पंचायत जैतापुर के मजरा मिर्जापुर बैरमशाह में तैयार हो गया जिसका शुक्रवार को उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहर सिंह ने ग्राम प्रधान अभिषेक यादव को हस्तांरणपत्र दे दिया। पहले दिन 20 गोवंश को रखा गया। डॉ. मोहर सिंह ने बताया कि गोशाला का निर्माण शासन की मंशा के अनुसार कराया गया है, जिसका निर्माण जुलाई 2019 में शुरु हुआ था दो सितंबर को बनकर तैयार हो गई थी। जिसको अब ग्राम प्रधान को हस्तांतरित कर दिया गया है। गोशाला में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं रहेंगी। ग्राम प्रधान अभिषेक यादव ने बताया कि गोशाला में 20 गोवंश से इसकी शुरुआत कर दी गई है। गोवंश के लिए भूसा एवं चारा का प्रबंध कर दिया गया है। इस मौके गौशाला के सदस्यगण डां गोपाल, आकाश कुशवाहा, ध्रुवसिंह, प्रतापनारायण, सोमेश्वर चौधरी, एडवोकेट रामवीर चौधरी, दलवीर सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
इनसेट-
क्या हुआ निर्माण

कैटिल शेड: चार

भूसे के लिए गोदाम: एक

कार्यालय एवं औषधि कक्ष: एक

बोरिग एवं सोलर पंप: एक

चरही: तीन

सोलर पावर प्लांट: चार किलोवाट

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم