Top News

*पानी की बजाए शराब उगलने वाला मिला हैंडपंप, छापामारी में लेनी पड़ी जेसीबी की मदद।*

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज21
झांसी में पानी की बजाए शराब उगलने वाला हैंडपंप मिला है। पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को ये हैंडपंप और उससे जड़े अंडरग्राउंड बैरलों को पकड़ने के लिए जेसीबी और ड्रोन कैमरों की मदद लेनी पड़ी। हजारों लीटर अवैध देशी शराब इस छापामारी में बरामद हुई है। झांसी में देशी शराब कारोबारियों ने हैंडपंप को जमीन के अंदर बने शराब के बैरलों से जोड़ दिया था। लिहाजा हैंडपम्‍प चलाने से पानी की बजाए शराब निकलती थी। लम्‍बे समय से इस हैंडपम्‍प के जरिए अवैध शराब के काले कारोबार को चलाया जा रहा था। 
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने छापामारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो दिनों में अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 1245 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई। इस दौरान 14 हजार किलोग्राम कच्‍चा माल भी बरामद किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन किसी भी कीमत पर अवैध और नकली शराब का कारोबार नहीं होने देगा। उन्‍होंने कहा कि अवैध शराब कई बार जानलेवा हो जाती है। इसके इस्‍तेमाल से सरकार को भी राजस्‍व का भारी नुकसान होता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने